सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ जी द्वारा आप सभी भगतों के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया गया।इस उपलक्ष्य पर मंदिर कमेटी द्वारा चार दिन के विवाह कार्यक्रम (विवाह हाथ, हल्दी, मेहंदी तथा सेहरा बंदी) आयोजित किये गए।इसी के साथ शिवरात्रि के दिन भगतों के लिए विशाल मेले तथा लंगर का आयोजन किया गया।मंदिर द्वारा इस पावन पर्व पर विशाल खून दान कैंप का भी आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम की कुछ स्मृतियाँ आपको गैलरी में देखने को मिलेंगी।